पत्रकारों को प्रथम श्रेणी कोवीड योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया

author-image
New Update
पत्रकारों को प्रथम श्रेणी कोवीड योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : अमरनाथ चटर्जी फैन क्लब द्वारा जमुड़िया के प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों को प्रथम श्रेणी कोवीड योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही ढाई सौ बेसहारा लोगों को भोजन सामग्री दी गयी। जमुड़िया बाजार में अमरनाथ चटर्जी फैन क्लब के सदस्यों में से एक रामकिशोर चटर्जी उर्फ बाबू ने कहा कि पत्रकारों को इस बात के लिए सम्मानित किया जा रहा है कि उन्होंने महामारी के दौरान लोगों तक रिपोर्ट पंहुचाने के लिए हमेशा अपनी जान जोखिम में डाली है। पत्रकारों को सम्मानित करने के मौके पर गरीब लोगों को खाने-पीने का सामान सौंपा गया। एएनएम न्यूज के पत्रकार और जमुड़िया प्रेस क्लब के संपादक हरि घोष ने कहा कि कोरोना की स्थिति में कई लोगों ने पत्रकारों को सैनिटाइजर मास्क से मदद की, लेकिन किसी भी पत्रकार को इस तरह सम्मानित नहीं किया गया। हरि घोष ने कहा कि उनके भी परिवार हैं। लेकिन पत्रकारिता सबसे आगे है, पत्रकार किसी भी खबर को आम जनता तक पहुंचाने के लिए लगातार कृतसंकल्प रहते हैं।