टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्दवान के पांडवेश्वर पंचायत समिति के सहयोग से पांडवेश्वर में जिलास्तरीय सुभाष उत्सव का आयोजन किया गया। पांडवेश्वर बीएड कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री मलय घटक ने झंडा फहराकर और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर में मेधावी बच्चों को मंत्री ने सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री मलय घटक ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि भारत के हर बड़े राजधानी शहर में चाहे वह अगरतला हो या फिर कटक या फिर रांची नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में उनकी तरफ से जो मदद होगी वह जरूर करेंगे। मंत्री मलय घटक ने कहा कि आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं इसके पीछे नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बहुत बड़ा योगदान है। इसके साथ ही उन्होंने पांडवेश्वर b.ed कॉलेज प्रबंधन को इस सुभाष उत्सव के आयोजन के लिए अपने भवन का इस्तेमाल करने देने के लिए धन्यवाद दिया। वही पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने भी b.ed कॉलेज प्रबंधन को धन्यवाद दिया और कहा कि जब उन्होंने उस धरती को प्रणाम किया तो उनकी आंखें भर आई साथ ही उस जगह की रखवाली कर रहे सैनिकों ने उन को सलामी दी यह सोचकर उनका सीना चौड़ा हो गया कि वह बंगाल की उस धरती से आए हैं जिस धरती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ।