नेहा कक्कड़ ने पुष्पा के गाने पर रेत में बैठकर किया डांस

author-image
Harmeet
New Update
नेहा कक्कड़ ने पुष्पा के गाने पर रेत में बैठकर किया डांस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इन दिनों साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के साॅन्ग और डायलाॅग्स छाए हुए हैं। आम जनता से लेकर स्टार्स तक हर कोई इस फिल्म के गानों और डायलाॅग्स पर रील बना रहे हैं।
वहीं अब बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पर भी पुष्पा का खुमार छा गया है। नेहा ने हाल ही में सामंथा प्रभु के पुष्पा फिल्म के गाने उ अंटावा पर जबरदस्त डासिंग मूव्स दिखाए। नेहा सामंथा को पूरी तरह कॉपी करती दिख रही है। वह बीच किनारे रेत पर बैठकर जबरस्त अंदाज में इस गाने पर डांस कर रही है। नेहा कक्कड़ के इस तस्बीर देख कर उनके पति रोहन प्रीत सिंह और भाई टोनी कक्कड़ भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके।