स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संसद में 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संसद सचिवालय ने बताया कि 31 जनवरी से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र से ठीक पहले, राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ-साथ सदन के 875 स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। यह आंकड़ा महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत के बाद 20 जनवरी तक की गई जांच का है। सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है और इसके पहले हिस्से का समापन 11 फरवरी को होगा।