ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में SAP पद्धति के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण शिविर

author-image
New Update
ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में SAP पद्धति के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण शिविर

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आजादी का अमृत महोत्सव एवं मिशन SUMIT के तहत ईसीएल में 'दैनिक उपस्थिति बुकिंग' को केंद्र में रखकर कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आज एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रणाली), ईसीएल मुख्यालय श्री पी. आर. भट्टाचार्या, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव श्री सुब्रत दासगुप्ता सहित सभी क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, सभी क्षेत्रीय प्रणाली प्रबंधक व सभी क्षेत्रों के ERP नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

ईसीएल में विभिन्न क्रियाकलापों में नवीन तकनीकों और पद्धतियों का प्रयोग निरंतर किया जाता है जिससे कार्यालयीन गतिविधियों/कार्यों में गतिशीलता तथा पारदर्शिता लायी जा सके और जिसका लाभ कंपनी कर्मियों को मिल सके। इसी क्रम में कंपनी में SAP नामक पद्धति को क्रियान्वित करने का प्रयास जारी है जिसके माध्यम से कर्मियों की सेवा के साथ ही वेतन आदि से संबंधित सभी विवरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।