स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चार दिन से मौसम खराब रहने के बाद जब उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को धूप खिली तो सुंदर नजारा देखने काे मिला। ऊंची-ऊंची वादियां और वहां बसे गांव बर्फ के आगोश में नजर आए। चमोली जनपद में मंगलवार को मौसम सामान्य रहा। यहां चटख धूप खिली, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। बदरीनाथ धाम का बामणी गांव पूरी तरह से बर्फ से ढक गया है।