स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के 'हर घर जल योजना' के तहत मंगलवार को गुजरात के तीन जिलों ने एक साथ 'हर घर जल' जिला बनने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पंजाब के 14 और गुजरात के 10 जिलों को मिलाकर देश के विभिन्न राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 95 जिले, हर घर जल जिला बन गए हैं। खास बात यह है कि जनवरी, 2022 के शुरुआती 25 दिन में ही पंजाब के आठ और गुजरात के चार जिलों, यानी 12 नए जिलों ने हर घर जल जिला बनने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही देशभर के 46 फीसदी ग्रामीण घरों नल से जल मिलने लगा है।