सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर झड़प, इलाके में तनाव

author-image
New Update
सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर झड़प, इलाके में तनाव

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फाड़ी के नमोकेसिया में सरस्वती पूजा के चंदा को केन्द्र कर गुरुवार सुबह दो पक्षों में भारी झड़प हुई। मौके पर चार घरों में तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल। पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे आसनसोल दुर्गापुर कुल्टी एसीपी सुकांतो बनर्जी, फिलहाल क्षेत्र में शांति। घटना को लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है वही पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट, घटना में सामिल लोगो पर कानूनी कारवाई होगी यह बात पुलिस द्वरा की जा रही है।



घटना के बिषय में बताया जा रहा है कि नमोकेसिया कलिमन्दिर पारा क्षेत्र के कुछ युवक सरस्वती पूजा की चंदा लेने नमोकेसिया नीचे पारा में लगे आदिवासी मेले में गये, जहाँ स्थानीये लोगो से हुई कहा सुनी के बाद युवाक वापस आ गये, जिसके बाद चंदा लेने गये युवक द्वारा आधी रात मेले से वापस घर जा रहे लोगो एंव दुकानदारों से पैसे छीने की घटना सामने आते ही, स्थानीय लोगो ने कलिमन्दिर क्षेत्र के चार घरों में तोड़फोड़ को अन्जाम दिया। घटना में विनय भारती, मूँगिया साव, प्रमोद गिरी, सूरज सिंह के घरों में भारी तोड़फोड़ हुई है। बिषय को लेकर उन्होंने बताया कि करीब एक सौ की तादात में लोगो ने तलवार, भला, पत्थर से हमला करते हुऐ घरों में घुस, पूरे घर मे तोड़फोड़ किया। घर की छत, घर मे रखे समान बाइक, टीवी, बिजली की मीटर, बर्तन, मोबाइल, बना हुआ भोजन सहित सब कुछ बरबाद कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है जिसे लेकर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।