पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारी हुए खुश

author-image
Harmeet
New Update
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारी हुए खुश

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज थाने की तत्परता से चोरी के महज 3 दिनों के अंदर ही चोरी हुई रकम के एक बड़े हिस्से को बरामद कर लिया गया। इस संदर्भ में मुकेश काजरिया नामक एक व्यक्ति ने बताया कि 26 तारीख को वरुण घोष नामक एक व्यापारी गौर बाजार से रानीगंज के काठगोला में आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी के लिए आया था। जब वह सामान खरीद कर वापस जा रहा था तब उसे एहसास हुआ कि उसके पास रखे 220000 रुपए चोरी हो गए हैं। उसने कुछ देर तो वहां तलाश करने की कोशिश की लेकिन जब वह नाकाम रहा तो वह वहां से चला गया। इसके बाद रानीगंज के काठगोला क्षेत्र के लोगों ने उस मार्केट कंपलेक्स एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उस सीसीटीवी फुटेज को रानीगंज थाने के हवाले कर दिया। रानीगंज थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुभाष बर्मन नामक 22 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी हुए 220000 रुपए में से 120000 रुपए की बरामदगी कर ली गई है। उसकी मेडिकल जांच करवा कर अदालत में पेश किया गया। काठगोला इलाके के व्यापारी रानीगंज थाने की पुलिस की त्वरित कार्रवाई से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि इससे यहां के व्यापारियों और यहां आने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना में वृद्धि होगी।