स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर आधुनिक तारबंदी की जा रही है। बीएसएफ इस सीमा पर ऐसे तार लगवा रहा है, जिन्हें न काटा जा सकेगा और न ही उन पर चढ़ा जा सकेगा। बंगाल सीमा के सीमा सुरक्षा बल के आईजी अजय सिंह ने बताया कि मौजूदा फेंसिंग काफी पुरानी है। उसकी जगह नई व मजबूत फेंसिंग की जा रही है। करीब 20 किलोमीटर के इलाके में अत्याधुनिक तारबंदी की जा चुकी है। आईजी सिंह ने बताया कि इस पर न तो चढ़ा जा सकेगा और न ही इसे काटा जा सकेगा। यह फेंसिंग सस्ती भी और लंबे समय तक चलने वाली भी।