स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं ने एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 25.47 लाख रुपये नकद चढ़ावा चढ़ाया है। मंदिर न्यास चिंतपूर्णी को बीते वीरवार को चढ़ाए गए नकद चढ़ावे से यह धनराशि मिली है। यह चढ़ावा मंदिर अधिग्रहण के 1987 से लेकर अब तक का सबसे ज्यादा नकद चढ़ावा है। जानकारी के अनुसार करीब तीन साल पहले मंदिर न्यास को एक दिन में 22 लाख रुपये की नकदी प्राप्त हुई थी, लेकिन बीते गुरुवार को यह रिकॉर्ड टूट गया। मंदिर न्यास ने शुक्रवार को गणना के लिए दानपात्र खोले तो दो-दो हजार के नोटों के ही 11 बंडल दानपात्र से मिले। गिनती करने पर कुल चढ़ावा 25.47 लाख रुपये मिला। बता दें कि देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में शामिल चिंतपूर्णी मंदिर में देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। 12 महीने भक्तों की आवाजाही मां के दरबार में रहती है।