बंगाल: कैंसर मरीज ने कोरोना पर शोध के लिए दान किया शरीर

author-image
New Update
बंगाल: कैंसर मरीज ने कोरोना पर शोध के लिए दान किया शरीर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में कोरोना का रफ्तार बरकरार है। रोजाना हजारों के संख्या में संक्रमित सामने आ रहे है। इसी बीच बंगाल के एक व्यक्ति ने अपना शरीर मानवता के लिए दान कर दिया है। अब व्यक्ति के शरीर पर कोरोना से संबंधित शोध होंगे। देश में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। जानकारी के अनुसार शरीर दान करने वाले व्यक्ति का नाम निर्मल दास था। निर्मल दास की उम्र 89 साल की थी औऱ वो न्यू टाउन इलाके का रहने वाला था। निर्मल को कैंसर था, वो अपनी मौत से पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे।