टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,जामुड़िया: जामुड़िया के श्रीपुर बबला डांगा में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्रिकेट टूर्नामेंट फाइव स्टार क्लब के तरफ से आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में श्रीपुर के मोनू इलेवन ने निघा के पुनीत 11 को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से उपस्थित 3 नम्बर वार्ड के प्रत्याशी अब्दुल हाउस, द लाईफ फाउंडेशन के चेयरमैन शेख सदरूद्दीन, बबलू पोद्दार, सलाउद्दीन खान, आज़ाद हुसैन, एस के नसीबल, मोईनुद्दीन, कुर्बान, बकरुद्दीन, शेख नसीबुल लाल आदि उपस्थित थे।