संसद में कोरोना का कहर

author-image
New Update
संसद में कोरोना का कहर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना की तीसरी लहर के चपेट में संसद भी है। राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू कोरोना संक्रमित होने के कारण आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा संसद के 875 कर्मचारी और अधिकारी इस महामारी की चपेट में हैं। इसी कारण सत्र के दौरान शारीरिक दूरी के मापदंड का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

Read the Next Article

लिव-इन पर प्रेमानंद महाराज का बड़ा बयान

प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में आजकल के युवाओं के चरित्र को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो अब सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने कहा कि बहुत चुनिंदा लड़कियां ही होंगी जो पवित्र जिंदगी बिताते हुए अपने पति के प्रति समर्पित होती होंगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
premanand maharaj

Premanand Maharaj

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में आजकल के युवाओं के चरित्र को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो अब सुर्खियों में आ गया है।

युवाओं के चरित्र पर बोले प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा- "आजकल की लड़कियों को देखो, एक से ब्रेकअप, दूसरे से पैचअप, फिर दूसरे से ब्रेकअप, तीसरे से पैचअप, कैसे शुद्ध होगा। चार होटल का खाना खाने की जुबान को आदत हो गई है तो घर का खाना कैसे अच्छा लगेगा, ऐसे ही जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहेगी"।

उन्होंने आगे मर्दों को लेकर भी कहा कि "जो 4 लड़कियों से व्यभिचार करता है, वो अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रहेगा, उसे 4 से व्यभिचार करना पड़ेगा क्योंकि उसने आदत बना ली, आदत खराब हो गई। अब फोन चल गया, गंदी बातें चल गईं। ऐसे में अच्छा बहू या पति मिलना मुश्किल हो गया है। 100 में 2-4 कन्याएं ऐसी होंगी जो पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी। जो 4 लड़कों से मिल चुकी है, क्या वो सच्ची बहू बनेगी"?