कुछ लोग दिल्ली से आकर पंजाब पर राज करना चाह रहे: हरसिमरत

author-image
New Update
कुछ लोग दिल्ली से आकर पंजाब पर राज करना चाह रहे: हरसिमरत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, लोगों ने पंजाब में एक नई सरकार बनाने का मन बना लिया है। लोग दिल्ली से आकर पंजाब के ऊपर राज करना चाह रहे हैं और पंजाब के हित को पीछे व अपने हित को आगे रखना चाह रहे हैं। आज पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जिनका इतिहास और काम लोगों ने देखा है।