स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती करियर में खूब सुर्खियां बटोरी। अमृता ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन ये फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं। अब चाहे इसे बदकिस्मती कहें या कुछ और फिलहाल पूरी कोशिश करने के बाद भी अमृता बॉलीवुड में ज्यादा सफल नहीं हो पाईं। हालांकि बॉलीवुड में अमृता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। अमृता अरोड़ा ने साल 2002 में फिल्म 'कितने दूर कितने पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर फरदीन खान थे। उन्होंने साल 2009 में उन्होंने ईसाई और मुस्लिम दोनों रीति रिवाजों के साथ शकील संग शादी की दी। हालांकि शकील पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम निशा राणा है जो अमृता की बेस्ट फ्रेंड थी।