स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: माघ मास के गुप्त नवरात्र आज से एक दिन बाद यानी की दो फरवरी को वरयान योग में आरंभ हो रहे हैं। इस बार माघी गुप्त नवरात्र का आरंभ दो फरवरी को बुधवार के दिन धनिष्ठा नक्षत्र, वरयान योग, बव करण तथा कुंभ राशि के चंद्रमा की साक्षी में हो रहा है।