सितारों का भी सिर चढ़ा "पुष्पा "का खुमार : देखिए वीडियो

author-image
Harmeet
New Update
सितारों का भी सिर चढ़ा "पुष्पा "का खुमार : देखिए वीडियो

स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़: अल्लू अर्जुन के फैंस के साथ साथ मनोरंजन जगत के सितारों पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है फिल्म 'पुष्पा' का खुमार। सिंगर और 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य येलो कलर का ट्रैक सूट पहन के 'श्रीवल्ली' गाने में अपने अंदाज में गाते हुए और डांस करते देखे जा रहे हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है।