बजट 2022: इलेक्ट्रॉनिक आइटम के आयात शुल्क पर मिलेगी छूट

author-image
New Update
बजट 2022: इलेक्ट्रॉनिक आइटम के आयात शुल्क पर मिलेगी छूट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांचवीं बार देश का बजट पेश किया है। बजट 2022 में 5जी से लेकर सस्ते ब्रॉडबैंड तक बड़े एलान किए गए हैं। बजट 2022 में एक बड़ा एलान यह हुआ है कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम में आयात शुल्क पर छूट देने का एलान किया है। मोबाइल कैमरे का मॉड्यूल लेंस और चार्जर पर भी आयात शुक्ल पर छूट देने की बात कही गई है। ऐसे में मोबाइल फोन से लेकर चार्जर और अन्य गैजेट सस्ते होने वाले हैं। इलेक्ट्रॉनिक आइटम के आयात शुल्क के बारे में कितनी छूट मिलेगी, इसके बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि सरकार ने बजट 2021 में चार्जर, एडाप्टर और केबल जैसे प्रोडक्ट पर आयात शुल्क 2.5 फीसदी किया था जो कि पहले शून्य था।