स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने एक फरवरी से फिर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया। सरकार ने 15 से 18 साल तक के बच्चों की वैक्सीनेशन होने के बाद स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। जिन बच्चों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग चुकी हैं उनको स्कूल में आने की परमिशन होगी और लगभग 70% की क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे।