स्थानीय लोगों ने मोबाइल ठगी को किया पुलिस के हवाले

author-image
Harmeet
New Update
स्थानीय लोगों ने मोबाइल ठगी को किया पुलिस के हवाले

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया के कुनूस्टोरिया इलाके में मोबाइल ठगी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक महिला और एक पुरुष को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पुरुष और एक महिला का एक गिरोह पिछले कुछ दिनों से जामुड़िया के कुनूस्टोरिया इलाके में काफी सक्रिय है। बताया जा रहा है कि हाल ही में इस गिरोह ने खोकन घोष और नौशाद अंसारी नामक दो लोगों को ब्रांडेड मोबाइल बेचने के नाम पर चुना लगाया है। ठगी करने वाले व्यक्ति का नाम है जीतू हलदर बताया जा रहा है। वह महाराष्ट्र का रहने वाला है। इस बारे में जब हमने नौशाद अंसारी से बात की तो उन्होंने बताया कि हाल ही में एक महिला एक बच्चे को गोद में लेकर उनके पास आए और कहा कि वह महाराष्ट्र की रहने वाली है किसी काम से वह बंगाल आई थी। लेकिन उनका काम पूरा नहीं हुआ अब उनके पास घर लौटने के पैसे नहीं है। इस वजह से उनको ओप्पो का यह मोबाइल बेचना पड़ रहा है। जब नौशाद अंसारी ने उनसे मोबाइल की कीमत पूछी तो उन्होंने कहा यह तो 18000 का मोबाइल, लेकिन वह 10000 में बेच देंगे क्योंकि उनको पैसे की काफी सख्त जरूरत है। आखिरकार ₹6000 में डिल हो गया। ऐसा ही कुछ कोरिया के एक और निवासी खोकन घोष के साथ भी हुआ उनको भी इसी गिरोह ने ब्रांडेड मोबाइल बताकर चाइना सेट बेच दिया, जब उन्होंने अपने मोबाइल सर्विस सेंटर में दिखाया तब उनको पता चला यह ब्रांडेड नहीं नकली मोबाइल है। आज फिर से वही गिरोह कुनस्तरिया इलाके में अपने अगले शिकार की तलाश में आया था। जब लोगों को पता चला तो उन्होंने फौरन इन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने जीतू हालदार और उनकी महिला साथी को केंदा फांड़ी के हवाले कर दिया। नौशाद अंसारी का कहना है कि जिस तरह से इस गिरोह ने इलाके के कई लोगों को चूना लगाया है, वह चाहते हैं कि इनको इनके पैसे वापस मिल जाए।