ताइवान वायु सेना की नजर चीन के लड़ाकू विमानों पर

author-image
Harmeet
New Update
ताइवान वायु सेना की नजर चीन के लड़ाकू विमानों पर

स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़: चीनी लड़ाकू विमानों ने फिर किया ताइवान सीमा का उल्‍लंघन। इस महीने की यह 24वीं चीनी घुसपैठ है। चीन ने अपने पांच सैन्य विमानों को ताइवान की ओर भेजा और सोमवार को ये वहां के एयर डिफेंस आइडेंटीफिकेशन जोन में दाखिल हो गए। इसके जवाब में ताइवान ने भी एयरक्राफ्ट भेजे, रेडियो वार्निंग जारी की और घुसपैठिए विमानों की मानिटरिंग के लिए हवाई सुरक्षा की तैनाती कर दी। ताइवान की वायु सेना ने अब चीन के विमानों पर नजर रखना शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक जनवरी के 3,9, 16, 21, 22, 26, और 29 तारीख को छोड़कर हर दिन चीनी विमान ताइवान की सीमा में दाखिल हुए।जनवरी के 3,9, 16, 21, 22, 26, और 29 तारीख को छोड़कर हर दिन चीनी विमान ताइवान की सीमा में घुसी है।