झारखंड में बिजली की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की दर्दनाक मौत

author-image
New Update
झारखंड में बिजली की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की दर्दनाक मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के पलामू जिले में बिजली की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव की है जहां 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित हाइटेंशन तार के टूट कर गिर जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लहर बंजारी गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे कुछ लोग एक सार्वजनिक चबूतरा पर बैठे हुए थे। इस दौरान तेज हवा चलने से 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूट कर नीचे आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए।