लद्दाख के पास चीन विकसित कर रहा एयरबेस

author-image
New Update
लद्दाख के पास चीन विकसित कर रहा एयरबेस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ड्रैगन ने नई चाल चली। भारत को घेरने की नीयत से चीन अब लद्दाख के पास युद्धक विमानों के संचालन के लिए एयरबेस विकसित कर रहा है। शिनजियांग प्रांत के शाकचे इलाके में निर्माण-कार्य जारी है। एयरबेस काशगर और होगान एयरबेसों के बीच में आता है। दोनों एयरबेस भारतीय सीमा पर लड़ाकू अभियानों को अंजाम देते रहे हैं। चीन उत्तराखंड सीमा से लगे बाराहोती हवाई क्षेत्र में भी सक्रिय है।