टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से पूरे राज्य में स्कूलों में पठन-पाठन बंद था। बीच में कुछ दिनों के लिए स्कूल खोले गए थे, लेकिन कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। हाल ही में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा किया कि 3 फरवरी से कक्षा आठवीं से लेकर बारहवीं तक स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। इसी क्रम में आज से जामुड़िया क्षेत्र के बहादुरपुर हाई स्कूल में विद्यार्थियों का आना फिर से शुरू हुआ है। आज जब विद्यार्थी स्कूल में पहुंचे तो शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनको सेनीटाइज किया और जिन विद्यार्थियों के पास मास्क नहीं थे उनको मास्क भी प्रदान किए। इस संदर्भ में स्कूल के प्रधान शिक्षक सुप्रकाश राय ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई लिखाई करने के कारण कई बच्चे मोबाइल फोन पर पढ़ाई लिखाई के अलावा गेम खेलने या अन्य चीजों के प्रति जुड़ गए थे, जिसकी लत छुड़ाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा बतौर शिक्षक यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को मोबाइल फोन की लत से बाहर निकालने में उनकी मदद करें।