टीएमसी कार्यकर्ता और माकपा के प्रत्याशी में झड़प

author-image
New Update
टीएमसी कार्यकर्ता और माकपा के प्रत्याशी में झड़प

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के 91 नंबर वार्ड के अंतर्गत गिरजा पाड़ा इलाके में माकपा के प्रत्याशी कल्लोल घोष के बैनर फाड़े जाने से विवाद पैदा हो गया। इस संदर्भ में माकपा प्रत्याशी कल्लोल घोष ने कहा कि पिछले कुछ समय से उनके बैनर पोस्टर फाड़े जा रहे थे, लेकिन उन्होंने मोहल्ले की बात समझ कर इस को ज्यादा तूल नहीं दिया। लेकिन लगातार उनके बैनर पोस्टर फाड़े जाने से अब उनके सब्र का बांध टूट गया है। कल्लोल घोष ने कहा कि उनके बैनर पोस्टर फाड़े जाने के पीछे टीएमसी कार्यकर्ताओं का हाथ है। इस बारे में जब हमने 91 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी राजू सिंह से बात किया तो उन्होंने कहा कि टीएमसी का कोई भी कार्यकर्ता इसमें संलिप्त नहीं है। उल्टा उन्होंने कल्लोल घोष पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब जानते हैं कि यहां पर चुनाव के दौरान हिंसा का सहारा कौन लेता है। 2015 के चुनाव में भी यहां गुंडे लाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी। राजू सिंह ने कहा कि टीएमसी का कोई भी कार्यकर्ता नहीं है और वह चुनाव के दौरान हिंसा नहीं चाहते है। उन्होंने कहा कि लोगों का समर्थन माकपा के साथ नहीं है यही वजह है की टीएमसी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। वही इस संदर्भ में रानीगंज टाउन ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि माकपा को यह समझ में आ गया है कि लोग उनके साथ नहीं है यही वजह है की 91 नंबर वार्ड के माकपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों द्वारा ही अपने बैनर फड़वा कर प्रचार का नया तरीका ढूंढ निकाला है। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी का कोई भी कार्यकर्ता इस घटना में संलिप्त नहीं है और माकपा ही चुनाव में हिंसा का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहती है।