सालानपुर में तीन दिवसीय आदिवासी मेले का समापन

author-image
New Update
सालानपुर में तीन दिवसीय आदिवासी मेले का समापन

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायनपुर स्तिथ नांदनीक हाल में आयोजित तीन दिवसीय "जय जोहार" आदिवासी मेला का समापन गुरुवार को हुआ। बता दे तीन दिवशीय जय जोहर आदिवासी मेला का उद्घाटन बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह्सभापति बिद्दुत मिश्रा एवं सालानपुर बीडीओ अदिति बसु ने संयुक्त रूप से बीते मंगलवार द्वीप प्रज्वलित कर किया था।
तीन दिवसीय आदिवासी मेला का आयोजन का उद्देश्य आदिवासी नृत्य, गान, हस्तशिल्प, खेलकूद प्रतियोगिता और संस्कृति का प्रचार प्रसार व प्रदर्शन एंव विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आदिवासी समुदाय को प्रदान करना था। मेला प्रांगन से दर्जनों आदिवासी समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, जय जोहर पेंशन कार्ड एंव एस.सी/एस.टी जाती प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

वही मेले के समापन कार्यक्रम में गुरुवार क्षेत्र गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकारों, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, प्रखंड तृणमूल कांग्रेस नेता भोला सिंह सहित अन्य को सम्मानित किया गया। इस दौरान समारोह में जॉइंट बीडीओ राजेश कुमार, सुशांत हेम्ब्रम, रासमुनी बेसरा, बाबूराम टुडू, नरेश हसदा,जोएश हांसदा, लखिंदर मरांडी,उपेन मरांडी, लखीराम टुडु, नरेश सोरेन,रसीला मुर्मू समेत भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्तिथ थे।