स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शुवेंदु के पूर्व सुरक्षा गार्ड की हत्या की जांच में एक नया मोड़ आया है। इस बार कांठी थाने के तत्कालीन आईसी को भवानी भवन तलब किया गया था। वहीं, कांठी थाने के एक एएसआई और एक सिपाही को तलब किया गया है। इससे पहले सीआईडी ने कांठी थाने में दोनों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक जासूस तीनों से भबनी भवन में एक साथ बैठकर पूछताछ करेंगे।