स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों की मार्च माह में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं लेगा। इन परीक्षाओं को लेकर बोर्ड प्रस्तावित डेटशीट जारी की है। बोर्ड की ओर से जारी की गई डेटशीट के अनुसार तीसरी कक्षा की परीक्षाएं 10 से 19 मार्च तक होंगी। वहीं पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 11 से 21 मार्च तक चलेंगी, जबकि आठवीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड नौ मार्च से लेकर 25 मार्च तक सुबह 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक करेगा।