रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' में शामिल है कुछ खाश बिजनेसमैन

author-image
New Update
रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' में शामिल है कुछ खाश बिजनेसमैन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टीवी पर चलने वाली रिएलिटी शो में से अभी नए-नए आए शो 'शार्क टैंक इंडिया' ने धूम मचा दी है। लोग इस शो को खूब पसंद कर रहे हैं। अपनी टैगलाइन 'बदलते भारत की नई सोच' की तरह ही यह शो सबसे अलग है। इस शो में आपको वो बिजनेसमैन देखने को मिलते हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर नई ऊंचाइयों को छुआ है। ऐसे में आज हम आपको शो के सभी जज के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी सैलरी के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। ये शो अमेरिकन रिएलिटी शो से प्रेरित है, जो स्टार्टअप्स पर बेस्ड है। इस शो को देश के 7 बड़े एंटरप्रेन्योर जज कर रहे हैं।

इंडियन डिजिटल पेमेंट ऐप 'भारतपे ' के एमडी को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर भी जजों की फेहरिस्त में शामिल हैं जो केवल एक एपिसोड के लिए पूरे 10 लाख चार्ज करते हैं। 'मामयार्थ ' ब्रांड की को-फाउंडर चीफ इनोवेशन ऑफिसर गजल अलघ भी है एक एपिसोड के लिए 8 लाख रुपए लेती हैं। 'बोट' ब्रांड के को-फाउंडर अमन गुप्ता इस शो के लिए पर एपिसोड 9 लाख रुपए लेती हैं। एमक्यूरे फार्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता एपिसोड के लिए 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं। ब्यूटी ब्रांड शुगर कास्मेटिक की फाउंडर सीईओ विनीता सिंह को एक एपिसोड के लिए 5 लाख रुपये मिलते हैं।