स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक दिन की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण को धो दिया है। बीते 24 घंटे में हवा बहुत खराब श्रेणी से खिसक कर औसत श्रेणी में आ गई है। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में वेंटिलेशन इंडेक्स कम होने की वजह से हवा की सेहत खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 152 रहा। इसके अलावा फरीदाबाद का 171, गाजियाबाद का 122, ग्रेटर नोएडा का 120, गुरुग्राम का 174 व नोएडा का 117 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड की गई है। एक दिन पहले दिल्ली का एक्यूआई 321 रहा था।