पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: कुल्टी के विभिन्न छेत्र में शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, कालेजों, मोहल्ले व घरों में शनिवार को विद्या की देवी मां वीणावादिनी का पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना के तीसरी वेव को देखते हुए और कोरोना नियमो का पालन करते हुऐ। इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था। हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। इस मौके पर कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने मोबाइल फोन से सेल्फी खिंचते दिखे और शानदार प्रस्तुति से लोगों को खूब मनोरंजन किया। उनके अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रस्तुति पर खूब मजे लिए तथा उनका हौसला आफजाई को खूब तालियां बजाई। और साथ ही छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया।