धनबाद में भाषा विवाद में जेएमएम जिला उपाध्यक्ष से मारपीट, अस्पताल में भर्ती

author-image
New Update
धनबाद में भाषा विवाद में जेएमएम जिला उपाध्यक्ष से मारपीट, अस्पताल में भर्ती

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धनबाद में भाषा विवाद के कारण जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष निर्मल रजवार की पिटाई की गई है। मारपीट में घायल जेएमएम नेता को इलाज के लिए एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूरे झारखंड में भाषा विवाद को लेकर जगह-जगह आंदोलन चल रहा है जो धीरे धीरे हिंसक रूप अख्तियार करने लगा है। ऐसा ही एक मामला धनबाद से सामने आया है जहां तीसरा थाना क्षेत्र में जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष की पिटाई की गई है। मामले की सूचना मिलने के बाद झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने मारपीट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है।


धनबाद जिले के तीसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ में भाषा विवाद को लेकर गोलमारा के रहने वाले जेएमएम जिला उपाध्यक्ष निर्मल रजवार के साथ मारपीट की गई है। निर्मल फिलहाल एसएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती है। निर्मल का कहना है कि रविवार की देर शाम वह एक होटल गए थे। यहां जयरामपुर मोड़ के रहने वाले सोनू सिंह और दिनेश सिंह समेत अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। निर्मल ने आरोप लगाया कि सोनू द्वारा कहा गया कि भोजपुरी यहां चलेगा ही तुमलोग का बाप भी नहीं हटा सकेगा. इस बात को लेकर दोनों ओर से कहा सुनी हुई और फिर उनके द्वारा मारपीट की गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।