पीएम मोदी आज गोवा की जनता को वर्चुअली करेंगे संबोधित

author-image
New Update
पीएम मोदी आज गोवा की जनता को वर्चुअली करेंगे संबोधित

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह फरवरी को शाम 4:30 बजे वर्चुअल माध्यम से गोवा की जनता से रूबरू होंगे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं और उत्तरी गोवा जिले की 20 विधानसभा सीटों की जनता को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने बड़ी चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है। हालांकि, छोटी जनसभाओं को अनुमति दे दी गई है। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस रैली का प्रसारण 20 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन्स के माध्यम से किया जाएगा। सभी जगहों पर भाजपा नेताओं के अलावा 500 लोग रैली में शामिल होंगे।