स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी को वरुण बंगेरा से शादी कर ली है। करिश्मा की पिछले दो दिनों से हल्दी और मेहंदी की फोटोज काफी वायरल हो रही थी। शादी के बाद की भी फोटोज अब सामने आ गई हैं। वरुण ने क्रीम कलर का कुर्ता को करिश्मा ने पिंक रंग का लहंगा पहना था।
बिजनेसमैन हैं करिश्मा के होनेवाले दूल्हेराजा
वरुण बंगेरा मुंबई के रहने वाले हैं। इसके साथ ही वो बिजनेसमैन भी हैं। वो VB क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं। वरुण की पढ़ाई कनाडा के ओटावा यूनिवर्सिटी से हुई है। उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रैजुएशन किया है।