स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रक्षा विशेषज्ञों के बीच यह आशंका गहरा रही है कि बीजिंग में विंटर ओलिंपिक खेलों के बाद चीन ताइवान पर हमला कर देगा। अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सदस्य माइकल मैकॉल के इस बारे में दो टूक बयान के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह अंदेशा बढ़ता जा रहा है।
इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की भी राय है कि ऐसा होने का खतरा वास्तविक है। उन्होंने ध्यान दिलाया है कि पीएलए यानी चीन की सेना ताइवान पर हमला कर उसका चीन की मुख्यभूमि के साथ एकीकरण कर लेने में सक्षम है। विंटर ओलंपिक 4 फरवरी से शुरू हुआ है और यह 20 फरवरी तक चलेगा। इसका अमेरिका, भारत व ब्रिटेन ने राजनयिक बहिष्कार किया है।