जानिए, विधानसभा चुनाव के लिए क्या है पार्टियों के नारे

author-image
New Update
जानिए, विधानसभा चुनाव के लिए क्या है पार्टियों के नारे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चुनाव प्रचार में पार्टियां जनता को लुभाने और वोट के लिए जुमले और नारे अहम भूमिका निभाती है। इस बार भी कई नारे दिए गए हैं, जैसे 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे'। यह नारा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए दिया है। सपा का नारा है- '22 में बाईसकिल'। सपा के एक और नारा है- 'कृष्णा-कृष्णआ हरे हरे, अखिलेश भैया घरे घरे'। वहीं कांग्रेस का नारा है- 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'। फिलहाल, ये नारे जनता के मन को कितना बदल सकते हैं ये तो वक्त पर ही पता चलेगा।