पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

author-image
New Update
पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीएम मोदी के बाद अब राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हो गयी हैं। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि रविवार को राहुल गांधी लुधियाना आये हुए थे।वहां उन्होंने कांग्रेस के सीएम के चेहरे का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी हलवारा से लुधियाना जा रहे थे, तभी एक युवक ने उनपर हमला करने की कोशिश की। राहुल की कार जब हयात रिजेंसी जाने के क्रम में हर्शिला रिजोर्ट के पास पहुंची तो उन्होंने कार का शीशा खोल अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। तभी एक युवक ने कार की ओर झंडा फेंक दिया। झंड़ा राहुल गांधी के मुंह पर लगा, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी। घटना के बाद राहुल ने अपने कार का शीशा बंद कर दिया। घटना के समय कार वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ चला रहे थे, जबकि चरणजीत चन्नी और सिद्धू उनके पीछे बैठे थे। घटना के बाद सुरक्षा में तैनात तमाम अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। बताया जाता है कि झंडा फेंकने वाला युवक नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) का कार्यकर्ता है और उसने जोश में आकर झंडा राहुल की ओर फेंक दिया। वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है।