स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी राह तय करने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना बीते पांच फरवरी को बॉयफ्रेंड वरुण बांगेरा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। करिश्मा तन्ना की शादी के खास मौके पर उनकी हल्दी, मेहंदी सेरेमनी से लेकर उनके फेरों तक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इन सभी में करिश्मा तन्ना का अंदाज देखने लायक था। इससे इतर अब करिश्मा तन्ना के रिसेप्शन पार्टी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।