आज से बदल सकता है मौसम

author-image
New Update
आज से बदल सकता है मौसम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दो दिन की राहत के बाद मौसम एक बार फिर से करवट लेता दिखाई दे रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है। आईएमडी की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है। आज और कल यहां बादल छाए रहने के अनुमान हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कोहरा छाया रहेगा। यहां बारिश की संभावना भी बन रही है।

आने वाले 24 घंटों में लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में हल्की गरज के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं।