स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में वायु प्रदूषण मे सुधार हो रहा है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 280 दर्ज किया गया है। यह एक तरह से राहत है। बाजवूद इसके यह वायु प्रदूषण खराब श्रेणी में ही है। वहीं, नोएडा (यूपी) में खराब श्रेणी में AQI के साथ 297 और गुरुग्राम (हरियाणा) में AQI के साथ मध्यम श्रेणी में वायु गुणवत्ता 200 है। हालांकि पहले की तुलना में दिल्ली के लोगों को इस बार ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।