माध्यमिक परीक्षा में सुमन दत्त ने 697 अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

author-image
New Update
माध्यमिक परीक्षा में सुमन दत्त ने 697 अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: आसनसोल के बाराबनी क्षेत्र के गौरांडी आरकेएस एज एस इंस्टूशन के छात्र सुमन दत्ता ने माध्यमिक परीक्षा में 700 अंको में 697 अंक ला कर क्षेत्र एंव परिवार का नाम रोशन कर दिया। कोरोना महामारी के कारण माध्यमिक परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परीक्षा के परिणामों की घोषणा नौवीं एंव दसवीं कक्षा के नंबर सहित ओरोल टेस्ट के आधार पर किया गया। बता दे की इस बार माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या 10 लाख 89 हजार 749 थी जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमे राज्य में 79 छात्रों ने 697 अंक ला कर प्रथम स्थान हासिल किया। सुमन दत्ता ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा होती तो और अच्छा हो सकता था ,मुझे यकीन था कि राज्य में 1 से 10 के बिच मेरा स्थान रहता , मुझे भविष्य में इतिहास लेकर पढ़ना है और शिक्षक बनना है।