निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए माकपा ने सौंपा ज्ञापन

author-image
Harmeet
New Update
निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए माकपा ने सौंपा ज्ञापन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: माकपा की तरफ से आज जमुरिया थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके तहत आने वाले नगर निगम चुनाव में जमुरिया में निष्पक्ष और बिना किसी डर के चुनाव करवाने की मांग की गई। इस संदर्भ में माकपा नेताओं का कहना था कि 2015 में जब चुनाव हुए थे तब देखा गया था कि किसी की तरफ से यहां गुंडागर्दी की गई थी और हिंसा का सहारा लेकर चुनाव जीता गया था। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से उस चीज की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए उन्होंने जमुरिया थाने कोई ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने यह भी बताया कि जमुरिया थाने के अधिकारियों ने उनके ज्ञापन को स्वीकार किया और कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और बिना किसी डर के करवाने के लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवाने में समर्थ होती है तो जमुरिया में वामफ्रंट की जीत सुनिश्चित है। क्योंकि टीएमसी ने जमुरिया में पिछले 6 सालों में विकास का कोई कार्य नहीं किया है और टीएमसी के कार्यकर्ता खुद कह रहे हैं कि इस बार टीएमसी को यहां वोट नहीं मिलेगा।