हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ से भक्तिमय होगा माहौल

author-image
New Update
हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ से भक्तिमय होगा माहौल

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: कुल्टी केंदुआ बाजार 12 नंबर लोको लाइन के सार्वजनिक अखाडा मंदिर के नव निर्मित हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर एक भव्य कलश यात्रा 14 फरवरी को निकाली जाएगी। इस यात्रा में पीले परिधानों में शामिल सैकड़ों महिलाएं अपने हाथों में कलश लेकर चलेगी। बैंड बाजे के साथ निकली यह कलश यात्रा 12 नंबर लोको लाइन से शुरू होकर बराकर नदी मंदिर परिसर तक जाएगी। जहां कलश में पवित्र जल भरने के बाद सभी लोग वापस मंदिर स्थल पहुंचकर जहा निर्धारित स्थानों पर कलश स्थापित किए जाने के बाद यह यात्रा संम्पन्न होगी। 18 फरवरी (शुक्रवार) को इस नवनिर्मित हनुमान मंदिर में आचार्य जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान हनुमान की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी और इस मौके पर 12 घण्टे का अखंड अष्टयाम, हवन, नगर भ्रमण और भंडारा भी किया जाएगा।



 

आंबेडकर मेमोरियल कल्याण समिति ने बताया की कई वर्षों से इस मंदिर का निर्माण भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है, एवं इस मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम 14 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमिटी सहित अन्य भक्तों की अहम भूमिका रही। धार्मिक अनुष्ठान के सफल संचालन को लेकर सभी श्रद्धालु से अनुरोध किया जा रहा है की आप सभी इस प्राण प्रतिष्ठा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और दान देकर पूण्य का भागीदार बने।