स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना काल में लोगों का मसीहा बनने वाले एक्टर सोनू सूद को आज हर कोई भगवान के रुप में देखता है। पिछले दो साल से एक्टर ने लाखों लोगों की मदद की हैं और आज भी कर रहे हैं। ये सच है कि सोनू सूद को वाकई लोग एक 'देवता' के रूप में पूज रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। एक्टर ने बिना कुछ सोचे समझ एक घायल शख्स की मदद की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि सोनू अपनी गाड़ी रोककर कार में पड़े घायल शख्स को अपने टीम के लोगों की सहायता से गाड़ी से बाहर निकालते हैं और उसे अपनी गोद में उठाकर अपनी गाड़ी में लीटाते हैं और हॉस्पिटल ले जाकर उसका इलाज भी करवाया।