स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ई-रूपी प्रीपेड डिजिटल वाउचर की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव किया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने। इस डिजिटल वाउचर की मौजूदा सीमा फिलहाल 10,000 रुपए है, लेकिन अब RBI ने इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए प्रति वाउचर करने का ऐलान किया। गुरुवार को पॉलिसी रेट का ऐलान करने का दौरान यह बात बताया है RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि ई-रूपी प्रीपेड डिजिटल वाउचर की सीमा बढ़ाने से इसका इस्तेमाल 1 से ज्यादा बार किया जा सकेगा और साथ ही टीआरईडीएस निपटान के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के लिए एनएसीएच मैनडेट लिमिट 1 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा है शक्तिकांत दास ने।