स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया ऐप्स मौज और शेयरचाट की पैरेंट्स कंपनी Mohalla Tech और MX प्लेयर ने एक डील साइन की है। इसमें उनके शॉर्ट वीडियो ऐप्स को मर्ज किया जाएगा। फर्म ने दावा किया वो भारत का सबसे बड़ा शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे। माना जा रहा है कि इस मर्जर के बाद इंस्टाग्राम रील्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। कंपनी के अनुसार दोनों शॉर्ट वीडियो ऐप्स के टोटल कंबाइन क्रिएटर्स 100 मिलियन के करीब है और इसके मंथली कंबाइंड एक्टिव यूजर्स रीच 300 मिलियन है। अब देखना दिलचस्प होगा इसके आने के बाद मेटा के इंस्टा रील्स पर कितना असर पड़ता है।