कोरोना से हो रहे मौतों के आंकड़े ने फिर डराया

author-image
New Update
कोरोना से हो रहे मौतों के आंकड़े ने फिर डराया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। देश में कोरोना के 50,407 नए मामले सामने आए है। ठीक एक दिन पहले कोरोना के 58,077 दैनिक मामले सामने आए थे। साथ ही देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के चलते 804 मौतें दर्ज की गई हैं। इनमें केरल में हुई 251 मौतों का बैकलॉग भी शामिल हैं। देश में कोरोना के घटते मामलों और ठीक होने वाले लोगों की ज्‍यादा संख्‍या के चलते सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामले घटकर 6,10,443 रह गए हैं। वहीं सक्रिय मामले अब कुल मामलों का सिर्फ 1.43 फीसदी हैं। एक दिन पहले तक सक्रिय मामलों की संख्‍या 6,97,802 थी।