यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा रूसी सैनिक तैनात

author-image
New Update
यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा रूसी सैनिक तैनात

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा रूसी सैनिक तैनात हैं। उधर, अमेरिका ने पोलैंड में अपने तीन हजार सैनिकों को भेजने का फैसला किया है। यहां पर अमेरिका का पहले से मजबूत सैन्य बेस तैयार है। इसके साथ ही अमेरिका ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर यूक्रेन पर आक्रमण हुआ तो अमेरिकी सैनिक अपने सहयोगी देशों की फौज के साथ इसका जवाब देंगे। ऐसे में पूर्वी यूरोप में मौजूदा हालात विश्वयुद्ध जैसे बनते जा रहे हैं। स्थिति ऐसी ही रही तो विश्व के सामने एक बड़ा शरणार्थी संकट खड़ा हो जाएगा।