स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रासलीला के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इस शब्द को सुनते ही आप सबके दिमाग में श्री कृष्ण-गोपियां और मथुरा-वृंदावन आए होंगे, लेकिन इस कृष्ण-गोपियों वाली इस रासलीला का संबंध मणिपुर से भी है। असल में मणिपुर रास का जन्म 18वीं सदी में हुआ है, लेकिन मौजूदा समय में मणिपुरी रास ने बेहद ही लोकप्रियता बटोरी है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मणिपुरी रास के बिना मणिपुर की यात्रा ही अधूरी है।